Latest Stories

Toady’s Hindi News

मुख्य समाचारः 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जयपुर में केन्‍द्रीय पेट्रो केमिकल्‍स इंजीनियरिंग एंव तकनीकी संस्‍थान का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी राजस्‍थान में चार चिकित्‍सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे।
  • केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने विद्यालयों में पी एम पोषण योजना  और पांच वर्ष के लिए जारी रखने को मंजूरी दी। मध्‍यप्रदेश में नीमच-रतलाम और गुजरात में राजकोट-कानालुस रेलवे लाइन के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी।
  • केन्‍द्र ने निर्यात क्षेत्र को बढावा देने के लिए ई सी जी सी में चार हजार चार सौ करोड रूपये के निवेश को स्‍वीकृति दी।
  • रक्षा खरीद परिषद ने सशस्‍त्र सेनाओं के लिए 13 हजार करोड रूपये से ज्‍यादा के प्रस्‍ताव मंजूर किये।
  • नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा- सुरक्षित त्‍योहार कोविड से लडाई में अहम भूमिका निभायेंगे।
  • मुंबई के स्‍कूलों में आठवीं से बारहवीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी।
  • दिल्‍ली में छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्‍कूल फिर खोलने का अंतिम निर्णय त्‍योहारों के बाद लिया जाएगा।
  • अफगानिस्‍तान के पूर्व अधिकारियों ने अमरूल्‍लाह सालेह के नेतृत्‍व में निर्वासन सरकार की घोषणा की।
  • आई पी एल क्रिकेट में दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से हराया।

………………………………

देशभर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। युवाओं से आग्रह है कि टीका जरूर लगवाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। जब तक आवश्‍यक न हो, घर से बाहर न निकलें और सुरक्षा के तीन आसान उपायों का पालन करें।

मास्क लगाएं

दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें

हाथ और चेहरा साफ रखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: