JammuKashmir

Hindi News

हिंदी समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान का वर्चुअली उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा –  देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए केन्‍द्र ने नया दृष्टिकोण और नई स्वास्थ्य नीति अपनाई है।
  • प्रधानमंत्री ने देशभर में एम्स अस्पताल खोले जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
  • श्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान – शहरी और अटल मिशन कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।
  • पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान जारी।
  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 88 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत हुई।
  • नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा – सावधानी के साथ त्‍योहारों का आयोजन कोविड की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगा।
  • और, आईपीएल क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से ।

————————————–

देशभर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। युवाओं से आग्रह है कि टीका जरूर लगवाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। जब तक आवश्‍यक न हो, घर से बाहर न निकलें और सुरक्षा के तीन सरल उपायों का पालन करें।

————————————–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केन्‍द्र ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बदलाव के लिए एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाया है और नई स्वास्थ्य नीति पर काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्‍याण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसे कई कदम उठाए गए हैं।

तीन-चार दिन पहले शुरू हुआ आयुष्‍मान भारत डिजीटल मिशन देश के कोने-कोने तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को पहुंचाने में बहुत मदद करेगा। अच्‍छे अस्‍पताल, टेस्‍टिंग लैब, फार्मेसी, डॉक्‍टरों से अप्‍वाइंटमेंट सभी एक क्लिक पर होगा। इससे मरीजों को अपना हेल्‍थ रिकार्ड संभाल कर रखने की भी एक सुविधा मिल जायेगी।

श्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान-सिपेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नया पैट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान से लाखों नौजवान जुडेंगे और उनके लिए नई संभावनाएं बनेंगी। 

श्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा –

साल 2014 के बाद से राजस्‍थान में 23 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए केन्‍द्र सरकार ने स्‍वीकृति दी थी। इनमें से सात मेडिकल कॉलेज काम करना शुरू कर चुके हैं और आज बांसवाडा, सिरोही, हनुमान गढ़ और दौसा में नये मेडिकल कॉलेज की शुरूआत हुई है। मुझे विश्‍वास है इन नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्‍य सरकार के सहयोग से समय पर पूरा होगा।

प्रधानमंत्री ने  देशभर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स अस्‍पताल खोले जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि इस समय इनकी संख्‍या छह से बढकर 22 से अधिक हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि 170 नये चिकित्‍सा महाविद्यालय खोले गये हैं और एक सौ नये महाविद्यालय स्‍थापित करने पर काम चल रहा है। स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा की सीटें बढकर 58 हजार हो गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने कई चुनौतियां खडी की हैं और बहुत से सबक सिखाये हैं। उन्‍होंने कहा कि अलग अलग देशों ने अपने-अपने तरीके से इस समस्‍या से छुटकारा पाया है।

केन्‍द्र सरकार के सबको वैक्‍सीन मुफ्त वैक्‍सीन अभियान की सफलता इसी का प्रतिबिंब है। आज भारत में कोरोना वैक्‍सीन की 88 करोड़ एटी-एट करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं। राजस्‍थान में भी पांच करोड़ से अधिक वैक्‍सीन डोज लग चुकी हैं। हजारों सेंटर्स पर हमारे डॉक्‍टर्स, नर्सिज़, मेडिकल स्‍टॉफ लगातार वैक्‍सीनेशन करने में जुटे हैं। मेडिकल के क्षेत्र में देश का ये सामर्थ हमें और बढ़ाना है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्‍द्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को विकास से जोड दिया गया है।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। राज्‍य के जनजातीय इलाकों में चार चिकित्‍सा महाविद्यालयों के खुलने से गरीबों को मदद मिलेगी और मेडिकल के छात्रों को किफायती दर पर शिक्षा मिल सकेगी।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, केन्‍द्रीय मंत्री भूपेन्‍द्र यादव और गजेन्‍द्र सिंह शेखावत सहित कई नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

————————————–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन –अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।  प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन और अमृत को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। केन्‍द्र सरकार के ये दोनों महत्‍वाकांक्षी मिशन शहरों की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम हैं और 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

————————————–

पश्चिम बंगाल में कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट तथा मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान शाम साढे छह बजे तक चलेगा। दिन में 11 बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान की खबर है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका टिबरवाल जबकि मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने श्रीजीव बिस्‍वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर के 287 केन्‍द्रों पर वेब कास्टिंग की जा रही है। इस निर्वाचन क्षेत्र में निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्‍द्रीय सुरक्षा बल की 35 कम्‍पनियों और कोलकाता पुलिस के दो हजार कर्मियों सहित उडनदस्‍तेत तथा आर टी मोबाइल वैन की  तैनाती की गई हैं।

————————————–

ओडिशा में पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। पिछले वर्ष अक्तूबर में बीजू जनता दल के विधायक प्रदीप महारथी के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

————————————–

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 88 करोड 34 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 65 लाख 34 हजार से अधिक टीके लगाए गए। पिछले 24 घंटों में 23 हजार से अधिक नये कोविड मामलों की पुष्टि हुई। वर्तमान में दो लाख 77 हजार से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है!

स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत हो गई है! कल 28 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए। अब तक तीन करोड 30 लाख 14 हजार 898 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। अब तक 56 करोड 89 लाख से अधिक कोविड नमूनों जांच की गई हैं। कल 15 लाख छह हजार जांच की गई।

————————————–

केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को अब तक 86 करोड 51 लाख से अधिक कोविड टीके निशुल्‍क उपलब्‍ध कराए हैं। 63 लाख 69 हजार और टीके भेजे जा रहे  हैं। अभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के पास पांच करोड 46 हजार से अधिक टीके बचे हुए हैं।

————————————–

बिहार सरकार ने दो अक्‍तूबर को महात्‍मा गांधी की जयंती के अवसर पर 35 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्‍य तय किया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इसके लिए 15 हजार टीकाकरण केन्‍द्र बनाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में अब तक पांच करोड 41 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें एक करोड सात लाख 17 हजार 643 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

इस बीच, अब तक सात लाख 16 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्‍य में स्‍वस्‍थ होने की दर 98 प्रतिशत से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान केवल चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वर्तमान में 55 रोगियों का इलाज चल रहा है। भागलपुर, मुज्‍जफरपुर और सहरसा सहित 35 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

————————————–

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा है कि इस वर्ष सुरक्षित रूप से त्यौहारों का आयोजन कोविड महामारी से संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाएगा। श्री पॉल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि समूह में और एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्र होकर त्योहार मनाने से कोविड संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा। उन्होंने लोगों से घर में ही रहकर  त्यौहार मनाने की अपील की। डॉक्टर पॉल ने वैक्सीन लगाने, मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button